जमशेदपुर: जिला के घाघीडीह सेंट्रल जेल में मंगलवार शाम दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक कैदी की मौत के बाद मामले की जांच करने जेल आईजी बुधवार सेंट्रल जेल पहुंचे. जेल आईजी बीरेंद्र भूषण ने बताया कि इस घटना में 4 कक्षपाल को निलंबित कर उनपर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, जांच में दोषी पाए जाने पर जेल के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में हुई मंगलवार की घटना की जांच के लिए जेल आईजी सेंट्रल जेल पहुंचे. इस दौरान अपर उपायुक्त, सिटी एसपी भी मौजूद रहे. सुबह 11 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक जेल आईजी ने मामले की गहनता से जांच की. जेल आईजी ने जेल प्रशासन और बंदियों से भी पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज को देखा.