जमशेदपुर: लौहनगरी में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. गुरुवार को स्थानीय लोगों ने एक महिला समेत पांच युवकों की जमकर पिटाई कर दी है और पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में कदमा थाना की पुलिस ने बताया है कि मैडम नाम की महिला द्वारा मानव तस्करी का मामला सामने आया है.
दरअसल, कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में मानव तस्करी के मामले में गुरुवार की देर रात एक महिला समेत पांच युवकों की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर तीन में रहने वाली मैडम उर्फ यशोदा नाम की महिला लड़की और औरतों को नौकरी दिलाने के बहाने मानव तस्करी कर रही है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दो दिन पूर्व शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर तीन में रहने वाले मो सेराज की शादीशुदा बहन गायब हो गई. वहीं, सेराज के मकान में किराए में रहने वाली एक बच्चे मां भी गायब हुई थी. सबने सोचा कि पारिवारिक विवाद के कारण वह घर छोड़कर चली गई है.