झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप, की राज्य स्तरीय अभियान की शुरुआत - Jamshedpur news

झारखंड में आज पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच साल और उससे छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दो बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिला कर जमशेदपुर में इसकी शुरुआत की.

Health Minister Banna Gupta launches polio campaign by giving polio drops to children
Health Minister Banna Gupta launches polio campaign by giving polio drops to children

By

Published : Feb 27, 2022, 11:58 AM IST

जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर से राज्यस्तरीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया की आगामी बजट स्वास्थ्य विभाग को नई ऊंचाई तक लेकर जाएगा. जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्यस्तरीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत अपने विधान सभा क्षेत्र से की है.

जमशेदपुर के कदमा क्षेत्र अंतर्गत रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है. झारखंड में पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दो बच्चे माधवी और लक्ष्मण को पोलियो ड्राप पिलाकर किया. इस दौरान डॉ एल के दास, डॉ मांझी के अलावा साहिया और स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. यहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य की लोगों से निकटतम पोलियो बूथ पर जाकर 05 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की.

ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इंस्पेक्टर को फोन पर दी सस्पेंड करवाने की धमकी, वीडियो वायरल

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई तकनीक के साथ इनोवेशन का इस्तेमाल कर रही है. आगामी बजट में भी इसका ख्याल रखा जाएगा और आने वाला बजट राज्य में स्वास्थ्य विभाग को नई ऊंचाई तक लेकर जाएगा. 1995 में पोलियो उन्मूलन के लिए प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की गई थी. भारत मे पोलियो का अंतिम मामला 2011में हावड़ा में आया था. 27 मार्च 2017 को भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details