झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 35 योजनाओं का किया शिलान्यास, 24 का किया उद्घाटन

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम पहुंचे. जहां उन्होंने 35 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं 24 योजनाओं का उद्घाटन किया.

ETV Bharat
योजनाओं का शिलान्यास

By

Published : Sep 12, 2021, 5:21 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने अपने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम में विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर में बुजुर्गों और बच्चों के लिए एक पार्क का शिलान्यास किया है. इस मौके पर कई अधिकारी और स्थानीय मौजूद रहे. पार्क के शिलान्यास के बाद बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को 35 से अधिक योजनाओं का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढे़ं: मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर राजनीति, विभागीय मंत्री का गोलमोल जवाब, विपक्ष ने दिखाया रास्ता

जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर में 35 से ज्यादा योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पूरे हुए नगर विकास विभाग के 24 योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें सड़क भी शामिल है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय खां, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

विकास कार्यों का जनता करेगी मॉनिटरिंग


नगर विकास विभाग की ओर से लगभग 3 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है. इसके अलावा विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 25 लाख प्राप्त हुआ है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मौके पर कहा कि यह पैसा जनता का है. विकास कार्य के तहत योजनाओं को धरातल पर जल्द जल्द से उतारने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता भी विकास कार्य का मॉनिटरिंग करेगी. जेएनएसी की ओर से समय से पहले कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details