झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे एमजीएम, महिला दिवस की सुबह जन्म लेने वाली दो बेटियों को दिया आशीर्वाद - international women's day mgm news

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सुबह जन्म लेने वाली दो बेटियों को आशीर्वाद देकर उनके परिजनों को उपहार दिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कन्या भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील किया है.

health minister banna gupta arrives at mgm on Women's Day
महिला दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे एमजीएम

By

Published : Mar 8, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 12:55 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सुबह जन्म लेने वाली दो बेटियों को आशीर्वाद देकर उनके परिजनों को उपहार दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बेटे की चाहत में बेटियों की हत्या हो रही है, जिसे रोकने के लिए सबको संकल्प लेना होगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मौसम बदलते ही अस्पतालों में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, घरेलू नुस्खा न अपनाने की अपील


बेटे की चाहत में बेटियों की हो रही है हत्या - बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम पहुंचे और 8 मार्च की सुबह जन्म लेने वाली दो बेटियों को आशीर्वाद देते हुए उनके परिजनों को बधाई भी दिया. इस दौरान मौजूद सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों,नवजात शिशुओं और उनकी मां के अलावा गर्भवतियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने का निर्देश दिया. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं को बधाई दी और कहा कि समाज में महिलाओं और पुरुषों के आंकड़ों में काफी अंतर देखा जा रहा है. महिलाओं की संख्या कम हो रही है कहीं ना कहीं बेटे की चाहत में बेटियों की हत्या हो रही है. भ्रूण हत्या होने के कारण आज समाज में महिलाओं की संख्या घट रही है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कन्या भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील किया है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details