जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे पर केंद्र सरकार पर तंस कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान तो फ्री वैक्सीन का वादा किया गया था लेकिन अब यह देखना होगा कि कहीं यह चुनावी जुमला तो नहीं था. बन्ना गुप्ता शनिवार को जमशेदपुर के वीमेंस कॉलेज में कोरोना महामारी और जन स्वास्थ्य प्रबंधन पर आयोजित व्याख्यान श्रृंखला में शामिल होने पहुंचे थे.
केंद्र की गाइडलाइन का होगा पालन
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छात्राओं को कोविड-19 से संबंधित कई जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र से जो भी गाइडलाइन आएगी उसका पालन किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने छात्राओं से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उन्होंने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. एक लड़की के शिक्षित होने से पूरा समाज शिक्षित होता है.
वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने उठाए सवाल
बन्ना गुप्ता ने केंद्र ने राज्य के तीन मेडिकल कॉलेज में 150 छात्रों का निबंधन रद्द किये जाने पर चिंता जताई और कहा कि कई बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की गई है. निबंधन रद्द होने से वे आहत हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सिनेशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि वैक्सीन को लेकर उसकी प्रमाणिकता, प्रासंगिकता और उपयोगिता की पूरी एक्सरसाइज होनी चाहिए थी. कहीं ऐसा न हो देश की जनता को प्रयोगशाला का चूहा बनाया जाए.