जमशेदपुर: सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर एमजीएम अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज का भवन बनवाया था. जो अब भूतहा हवेली में तब्दील हो चुका है. साल 2014 में यहां नर्सिंग कोर्स शुरू होने वाला था, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी इसे अब तक पूरा नहीं किया गया है.
सरकारी दावों की हकीकत, जानिए कॉलेज भवन कैसे बना 'भूत बंगला'
जमशेदपुर में सरकार ने लाखों रुपये खर्च कर एमजीएम अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज का भवन बनवाया था. जो अब भूतहा हवेली में तब्दील हो चुका है. साल 2014 में यहां नर्सिंग कोर्स शुरू होने वाला था, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी इसे अब तक पूरा नहीं किया गया है.
स्पेशल स्टोरी.
जंग लगी खिड़कियां और दरवाजे, दीवारों पर दरारें और आस-पास पड़े कचरे का ढेर ये बताने के लिए काफी है. ये भवन अब खंडहर में तब्दील हो चुका है. एमजीएम अस्पताल में बने इस भवन में बैचलर ऑफ साइंस की पढ़ाई शुरू होनी थी. जिसे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक बताया गया था. इसका निर्माण 2009 में शुरू किया गया था और 2014 से यहां बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई शुरू होनी थी. लेकिन सरकार का ये दावा कोरी कल्पना साबित हो रहा है.
स्थानीय लोग तो इसे भूतहा हवेली बता रहे हैं, उनका कहना है कि समय रहते इसके बनने से छात्र-छात्राओं को पलायन नहीं करना पड़ता. इस ओर ने तो अफसरों का ध्यान गया और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान दिया जिसका नतीजा आप सबके सामने है.
- आधुनिक भारत में जहां सब पढ़ें सब बढ़े जैसे नारे दिए जाते हैं. वहां की एक तस्वीर ऐसी है, जिसे देखने के बाद विकास के दावे खोखले नजर आते हैं.