जमशेदपुर:सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को मनचलों से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है. सरकार अब लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए स्कूलों में मार्शल आर्ट सीखा रही है. छात्राओं को सरकार के द्वारा शुरू की गई रानी लक्ष्मी बाई योजना के तहत मार्शल आर्ट ट्रेनिंग (School Girls Are Taught Martial Arts) दी जा रही है. अब सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाली बच्चियों को सड़कों पर चलने के दौरान डरने की जरूरत नहीं है, अब कभी किसी भी परिस्थिति में इस कला से अपनी रक्षा कर सकेंगी.
इसे भी पढ़ें:18 करोड़ 20 लाख रुपये में सरकारी स्कूलों के लिए खरीदी जा रही खेल सामग्री, फिजिकल टीचरों का पता नहीं
दो हजार छात्राएं ले रहीं ट्रेनिंग: झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर (Jharkhand Martial Arts Training Center ) के द्वारा छात्रों को मार्शल आर्ट सिखाया जा रहा है. यह सेंटर पूर्वी सिंहभूम जिला के 14 स्कूलों में मार्शल आर्ट सिखा रहा है. मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सप्ताह में तीन दिन छात्राओं को दी जाती है. इस सबंध मे झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर सुनील प्रसाद ने बताया कि स्कूलों में छात्राओं को मार्शल आर्ट सिखाने के लिए 10 प्रशिक्षक हैं, जो अलग-अलग स्कूलों में जाकर मार्शल आर्ट सिखाते हैं. यह ट्रेनिंग करीब एक माह की है. उन्होंने कहा कि इसका लाभ करीब दो हजार छात्राएं ले रही हैं.
जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि यह समग्र शिक्षा के तहत लड़कियों के आत्मरक्षा के लिए यह योजना शुरुआत की गई है. स्कूल की लड़कियां भी मार्शल आर्ट सीखने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. विद्यालय की छात्राओं ने सरकार के इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि स्कूल में जो मार्शल आर्ट सिखाने का कार्यक्रम चल रहा है, इससे उन लोगों ने काफी कुछ सीखा है. खासकर प्रारंभिक तौर पर वह अपने आप को बचा सकती हैं.