झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में 12 वीं छात्र को अगवा कर पीटा, लोहे की रॉड से किया बार-बार हमला

घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. टेल्को थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र ने बताया कि वो खड़ंगाझाड़ मार्केट के पास खड़ा था. तभी कुछ युवक आए और उसे जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गए और बहुत मारा पीटा. इसके बाद रिवॉल्वर की बट से उसके सिर पर मार के गंभीर रूप से घायल कर दिया.

पीड़ित छात्र का इलाज

By

Published : Feb 23, 2019, 10:39 PM IST

जमशेदपुर: जिले के खड़ंगाझाड़ में रहने वाले 17 वर्षीय 12वीं के छात्र को खड़ा बाजार मार्केट के पास से कुछ युवकों ने अगवा कर लिया. इसके बाद घोड़ाबांधा स्थित चेक डैम के पास सुनसान जगह ले जाकर लोहे की रॉड और डंडे से उसकी जमकर पिटाई की.

घायल का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. टेल्को थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित छात्र ने बताया कि वो खड़ंगाझाड़ मार्केट के पास खड़ा था. तभी कुछ युवक आए और उसे जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गए और बहुत मारा पीटा. इसके बाद रिवॉल्वर की बट से उसके सिर पर मार के गंभीर रूप से घायल कर दिया.

जानकारी देता पीड़ित छात्र

छात्र ने बताया कि युवकों ने उसके मोबाइल को भी ले लिया और लगभग 1 हजार रुपये छीन लिए. उसने बताया कि जिन लड़कों के साथ घूमता है. उनकी दूसरे लड़कों से रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए युवकों ने उसे अगवा कर उसकी पिटाई की. अमन ने बताया कि वो कुछ युवकों को पहचानता है, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी है. वहीं, इस घटना के बाद टेल्को थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित छात्र की निशानदेही पर बताए गए युवकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details