झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर में सोमवार को मिले कोरोना के चार नए मरीज, कुल संख्या हुई 183

By

Published : Jun 9, 2020, 3:41 AM IST

जमशेदपुर में सोमवार को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें मानगो के तीन और कदमा के एक मरीज शामिल हैं. मानगो के तीन मरीज में से एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. दो जून को ये तीनों कोलकाता से लौटे थे. इसके बाद सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे.

four new corona patients in jamshedpur,  कोरोना के चार नए मरीज
टीएमएच अस्पताल

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को भी जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें मानगो के तीन और कदमा के एक मरीज शामिल हैं.

और पढ़ें- गुमला में PDS के जरिए कार्डधारियों को मिल रहा नियमित अनाज, मगर ऑनलाइन आवेदक दर-दर भटकने को मजबूर

कुल 587 मरीजों की जांच हुई

मानगो के तीन मरीज में से एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. दो जून को ये तीनों कोलकाता से लौटे थे. इसके बाद सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे थे. वहीं, एक मरीज कदमा निवासी है. पूर्वी सिंहभूम जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 183 हो गई है. वहीं, महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में कुल 587 मरीजों की जांच हुई. इसमें आठ कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पूर्वी सिंहभूम के एक मरीज शामिल है, बाकि तीन की पॉजिटिव रिपोर्ट टीएमएच के लैब से आई है. वहीं, हजारीबाग के तीन और रामगढ़ में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल 120 संदिग्ध लोगों का नमूना लिया गया. जिले में अब तक कुल 12,842 लोगों का नमूना लिया जा चुका है. इसमें 12,172 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है, बाकि 670 की जांच प्रक्रिया में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details