झारखंड

jharkhand

जमशेदपुर: कुणाल षाड़ंगी की संस्था की पहल, कोरोना मरीजों को मुफ्त चिकित्सीय सलाह

By

Published : Apr 24, 2021, 9:30 PM IST

बेड और आक्सीजन की कमी को देखते हुए जमशेदपुर में माइल्ड सिमटम वाले कोरोना के मरीजों को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की नम्या फाउंडेशन नाम की संस्था घर पर ही फोन में मुफ्त सलाह देकर उनका इलाज करेगी.

jamshedpur news
कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की मार झेल रहे राज्य में लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है. इसके लिए कई लोग और संस्थाएं सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में नम्या फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपनी संस्था की ओर से कोरोना के सामान्य और माइल्ड सिमटम वाले मरीजों को घर पर ही बेहतर चिकित्सीय सलाह देकर उनका इलाज करने की पहल की है.

ये भी पढ़े-दवा की कालाबाजारी पर नकेलः डीसी के निर्देश पर टीम कर रही दुकानों का निरीक्षण

नम्या फाउंडेशन ने इस सिलसिले में पहल की है और जल्द ही अनुभवी चिकित्सकों का एक ग्रुप नम्या के माध्यम से कोरोना संक्रमितों को मुफ्त में टेलीफोनिक चिकित्सीय सलाह देंगे. इस सुविधा का विस्तार करते हुए नम्या फाउंडेशन ने दूसरे रोगियों और बीमारियों के लिए भी किया है. बड़े अस्पतालों में ओपीडी सुविधा लगभग बंद कर दी गई है, ऐसे हालात में दूसरी बीमारियों से परेशान मरीजों को बहुत दिक्कत हो रही है.

नम्या फाउंडेशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अगर कोई मरीज फ्री चिकित्सकीय सलाह लेना चाहता है, उसके लिए नम्या फाउंडेशन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. मोबाइल नंबर- 7667496964, 7290862718 और 9905501011 पर संपर्क कर मरीज अपनी समस्या बता सकते हैं. इसके बाद नम्या की टीम अनुभवी डॉक्टरों की सहायता से टेलीफोनिक सहायता मुहैया कराएगी.

नम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाडंगी ने कहा कि ये वक्त सबको अपने स्तर से व्यक्तिगत जिम्मेदारी उठाने का है, जिससे विपदा की इस घड़ी में जहां तक हो सके जान-माल का नुकसान कम हो. इस तरह की पहल से बहुत से ऐसे रोगी अस्पताल जाने से बच जाएंगे जो सही सलाह ना मिलने की वजह से स्वस्थ नहीं हो पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details