झारखंड

jharkhand

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

By

Published : Apr 23, 2021, 7:25 AM IST

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से उनके बेहतर इलाज का आग्रह किया है.

Former MP Laxman Gilua infected with Corona
लक्ष्मण गिलुआ कोरोना संक्रमित

जमशेदपुरः भाजपा झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ को कोरोना संक्रमित होने के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. गुरुवार दोपहर को लक्ष्मण गिलुआ के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने टाटा मोटर्स प्रबंधन से संपर्क कर उनके बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया. पूर्व सांसद के साथ आए परिजनों से पूर्व सीएम रघुवर दास ने फोन पर बात की और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा विधायक ने जताई कोरोना मरीजों के इलाज की इच्छा, कहा- मैं पहले डॉक्टर हूं फिर विधायक

परिजनों ने इलाज पर संतुष्टि जताई

लक्ष्मण गिलुआ के परिजन श्रीराम कोड़ा और शरत प्रधान ने आईसीयू में हो रहे इलाज पर संतुष्टि जताई है. उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम रघुवर दास, भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव, मंडल अध्यक्ष समेत पड़ोसी जिले सरायकेला से भी काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मण गिलुआ के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता

उन्होंने बताया कि अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता है. इस दौरान भाजपा संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी लक्ष्मण गिलुआ के बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के मंडल समेत जिले के अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग निरंतर प्राप्त हुआ है. सभी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के बेहतर स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details