झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में पहली बार रेलवे के 2 AC कोच में रक्तदान का आयोजन, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया हिस्सा

जमशेदपुर में पहली बार रेलवे के सेकेंड एसी कोच में रक्तदान शिविर लगाया गया. ऑल इंडिया रेलवे एसी कोच एंप्लाइज एसोसिएशन ने इस नई पहल की सराहना की है.

blood donation camp organized in 2 AC coaches of Railways
blood donation camp organized in 2 AC coaches of Railways

By

Published : Oct 31, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 4:20 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड के इतिहास में पहली बार रेल के 2 AC कोच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदाताओं ने ऑल इंडिया रेलवे एसी कोच एंप्लाइज एसोसिएशन ने इस नई पहल की सराहना की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि इस तरह के आयोजन के जरिए रेलवे कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना है और यह संदेश देना चाहते है कि की किसी भी विषम परिस्थिति रेलवे जनता के साथ खड़ी रहती है.


साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधपुर रेल मंडल में ऑल इंडिया रेलवे एसी कोच एंप्लाइज एसोसिएशन ने झारखंड में पहली बार रेल 2AC कोच के अंदर रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया है. इस दौरान टाटानगर रेलवे के अधिकारी पदाधिकारियों के अलावा रेल कर्मचारी मौजूद रहे. साउथ ईस्टर्न रेलवे अंतर्गत कोलकाता के स्त्रागाछी में 2AC कोच में रक्तदान का आयोजन किया गया है झारखंड में पहली बार टाटानगर रेलवे ने इस तरह का आयोजन किया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि: कांग्रेस के नेताओं ने किया रक्तदान


एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांचवा रक्तदान शिविर में नो मास्क-नो एंट्री एवं कोविड-19 के तहत सभी सावधानियों को बरतते हुए जगह-जगह सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई थी. ऑल इंडिया रेलवे एसी कोच एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद दास ने बताया कि इस तरह के आयोजन के जरिये रेल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के साथ यह संदेश देना चाहते हैं कि रेलवे किसी भी विषम परिस्थिति में जनता के साथ खड़ी रहती है. वहीं AC कोच में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में उत्साह देखा गया. रक्तदाताओं ने इस नई पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार रेल के 2 AC कोच में रक्तदान करने का मौका मिला है अच्छा लग रहा है.

Last Updated : Oct 31, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details