झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिष्टुपुर के धातकीडीह में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 बुजुर्ग के पैर में लगी गोली

धातकीडीह का रहने वाला सलमान खान और उसके विरोधी फिरोज उर्फ आलम के बीच इब्राहिम होटल के सामने किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इतने में सलमान ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ चार-पांच राउंड फायर किया. घटना के समय पास से गुजर रहे दो बुजुर्ग लोगों के पैर में गोली लग गई.

firing-in-bishtupur-in-jamshedpur
बिष्टुपुर के धातकीडीह में दिनदहाड़े फायरिंग

By

Published : Oct 5, 2020, 9:58 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह इब्राहिम होटल के सामने सोमवार को दिन के 2 बजे के लगभग दो गुटों में गोलीबारी हो गई. घटना में 2 बुजुर्ग राहगीरों को पैर में गोली लगी है. 1 को टीएमएच और दूसरे घायल को एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. दोनों ही व्यक्ति खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी अनुसार, धातकीडीह का रहने वाला सलमान खान और उसके विरोधी फिरोज उर्फ आलम के बीच इब्राहिम होटल के सामने किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इतने में सलमान ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ चार-पांच राउंड फायर किया. गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई. काफी लोग जमा हो गए. इस बीच फायरिंग करने वाला सलमान खान वहां से फरार हो गया. घटना के समय पास से गुजर रहे दो बुजुर्ग लोगों के पैर में गोली लग गई.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: कोलकाता से बिहार जा रही गाड़ी पलटी, दो की मौत, 5 घायल

इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि धातकीडीह का रहने वाले जैदी नाम का लड़का नशा करता था. घर से पैसा नहीं मिलने के कारण बीती 3 तारीख को उसने आत्महत्या का प्रयास किया. इलाज के लिए जैदी टीएमएच में भर्ती है. जैदी के दोस्त सलमान ने उनके माता-पिता को इलाज नहीं कराने के लिए काफी फटकार लगाई. उसी दोरान आज सलमान ने यहां पहुंचकर गोली चलाई. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधी को पकड़ लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details