जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में तालाबंदी की स्थिति है. इसके बावजूद भी जमशेदपुर की सड़कों पर लोग निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, धारा 144 का खुलेआम लोग उल्लंघन कर रहे हैं. इस महामारी को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो चुका है. शहर के चौक- चौराहों पर विशेष पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. बेवजह सड़क पर घूमने वाले और घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्त रूख अपना रही है.
वहीं, शहर के अलग-अलग थानों में पार्क में घूमने पर 122 लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया. बाता दें कि मंगलवार को जमशेदपुर में बिना कारण सड़क पर निकलने वाले लोगों को जिला पुलिस ने हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों में ले गई.