जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. रोजाना एक दर्जन से भी अधिक नए मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
जमशेदपुरः एक साथ मिले 15 पॉजिटिव मामले, कुल संख्या पहुंची 163
पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी प्रवासी हैं जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद से जमशेदपुर पहुंचे थे. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 163 हो चुकी है.
कुल संक्रमितों की संख्या 163
शुक्रवार को मिले मरीजों में मानगो के पांच, पटमदा के दो, धालभूमगढ़ के दो, चाकुलिया के एक, डुमरिया के एक, बारीनगर के तीन और टेल्को के एक मरीज शामिल हैं. सभी को पारीडीह, सिदगोड़ा सहित अन्य जगहों पर सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी प्रवासी हैं जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद से जमशेदपुर पहुंचे थे. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल में सभी का नमूना लेकर जांच के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब भेजा गया था. दो का नमूना टीएमएच भेजा गया था. कुल 15 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 163 हो चुकी है.