झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः एक साथ मिले 15 पॉजिटिव मामले, कुल संख्या पहुंची 163 - जमशेदपुर में कोरोना के पंद्रह नए मामले

पूर्वी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी प्रवासी हैं जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद से जमशेदपुर पहुंचे थे. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 163 हो चुकी है.

fifteen new corona cases in jamshedpur, जमशेदपुर में कोरोना के पंद्रह नए मामले
टीएमएच अस्पताल

By

Published : Jun 6, 2020, 12:23 AM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. रोजाना एक दर्जन से भी अधिक नए मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को भी जिले में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

और पढ़ें-रांची: नाला में गिरकर बच्ची की मौत मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, अदालत ने नगर निगम से मांगा रिपोर्ट

कुल संक्रमितों की संख्या 163

शुक्रवार को मिले मरीजों में मानगो के पांच, पटमदा के दो, धालभूमगढ़ के दो, चाकुलिया के एक, डुमरिया के एक, बारीनगर के तीन और टेल्को के एक मरीज शामिल हैं. सभी को पारीडीह, सिदगोड़ा सहित अन्य जगहों पर सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी प्रवासी हैं जो दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद से जमशेदपुर पहुंचे थे. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल में सभी का नमूना लेकर जांच के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब भेजा गया था. दो का नमूना टीएमएच भेजा गया था. कुल 15 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 163 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details