झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पढ़ाई नहीं करने पर मासूम को हाथ पैर बांध कर बेरहमी से पीटा, बच्ची की मौत के बाद शव को झाड़ियों में फेंका

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारिगोडा बस्ती में रहने वाले उत्तम मैती नाम के व्यक्ति ने चार साल की मासूम बच्ची की पढ़ाई ना करने पर हाथ पैर बांध कर पिटाई की. इस पिटाई से मासूम बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद उसके माता पिता ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया.

Father thrashed girl to death for not studying in jamshedpur
Father thrashed girl to death for not studying in jamshedpur

By

Published : Jul 5, 2022, 10:04 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 11:48 AM IST

जमशेदपुर:परसुडीह थाना क्षेत्र में हृदयविदारक घटना घटी है. पढ़ाई नहीं करने पर सौतेले पिता की पिटाई से चार साल की बच्ची की मौत हो गई. पिता ने बच्ची की मौत के बाद शव को शहर से दूर रेल लाइन किनारे झाड़ी में फेंका दिया. परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बच्ची को हाथ पैर बांध कर पीट रहा था इस दौरान बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद उसके मां और पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:पत्नी ने खौलता हुआ दूध पति पर डालकर की हत्या, एक साल पहले ही महिला ने की थी दूसरी शादी

जानकारी के अनुसार, बारिगोडा की रहने वाली अंजना मैती ने एक बच्ची को जन्म देने के बाद पति से अलग होकर उत्तम मैती से दूसरी शादी कर ली. 29 जून 2022 की रात उत्तम मैती चार साल की बच्ची की पढ़ाई करने के लिए हाथ पैर बांधकर पिटाई कर दी. इस पिटाई में बच्ची अचेत हो गई, थोड़ी देर बाद बच्ची की मां जब उसे उठाने की कोशिश करने लगी तो वह नहीं उठी. जिसके बाद अंजना और उत्तम बच्ची को लेकर खासमहल सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें पता चला कि बच्ची की मौत हो गई है. वे अस्पताल के बाहर से ही वापस लौट गए और गालूडीह रेलवे लाइन के किनारे शव को झाड़ी में फेंक दिया.


इधर, अंजना और उत्तम बस्ती वालों से बचते रहे लेकिन बस्ती वालों को शक हुआ और पता चला कि दोनों ने बच्ची को मार दिया है जिस कारण वह नहीं दिख रही है. बस्ती वालों ने 5 जुलाई को पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस अंजना और उत्तम के घर पहुंची. पुलिस को देख दोनों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली. दोनों की निशानदेही पर देर शाम गालूडीह रेल लाइन किनारे झाड़ियों से बच्ची का शव बरामद किया. पूरे मामले में परसुडीह थाना के दारोगा राहुल सिंह ने बताया कि पूछताछ में उत्तम ने अपना जुर्म कबूल किया है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details