झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बच्चे को लेकर पिता फरार, बेटे की वापसी के लिए मां खटखटाएगी न्यायालय का दरवाजा

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना में रहने वाली एक महिला का पति उसके चार साल के बेटे को लेकर फरार हो गया है. बता दें कि पुलिस से शिकायत के बाद भी इंसाफ नहीं मिलने पर अब पीड़त न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी.

Father absconding over child in jamshedpur, woman demanded return of  child in jamshedpur, news of Jamshedpur Birsnagar police station, जमशेदपुर में बच्चे को लेकर पिता फरार, जमशेदपुर में महिला ने की बच्चे की वापसी की मांग, जमशेदपुर बिरसानगर थाना की खबरें
परिजन के साथ पीड़ित शिवानी कुजूर

By

Published : Jun 25, 2020, 7:47 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर थाना में रहने वाली एक महिला का पति उसके चार साल के बेटे को लेकर फरार होने पर बेटे की वापसी के लिए पुलिस से इंसाफ नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है. पीड़ित अब न्यायालय की शरण में जाएगी. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति काम नहीं करता है, सिर्फ ससुराल से पैसे और सामान की मांग कर उसे बेच नशा का सेवन करता है.

देखें पूरी खबर

नाती की वापसी के लिए दर-दर भटक रही

बता दें कि बिरसानगर थाना क्षेत्र जोन नंबर-6 में रहने वाली 22 वर्षीय एक महिला शिवानी कुजूर ने पति पर चार साल के मासूम बेटे को लेकर फरार हो जाने पर बेटे की वापसी के लिए थाना से न्याय नहीं मिलने पर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची. जहां पुलिस की ओर से ऐसे मामले में न्यायालय में जाने को कहा गया है, जिसके बाद महिला अब न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी में है. पीड़ित के साथ उसकी मां भी अपने नाती की वापसी के लिए दर-दर भटक रही है.

ये भी पढ़ें-देवनगरी में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

चार वर्षीय बेटे को लेकर फरार
पीड़ित महिला शिवानी कुजूर ने बताया कि पांच साल पूर्व उसकी शादी हुई है, तब से महिला खुद काम कर अपना परिवार चला रही है. उसका पति कोई काम नहीं करता है. पीड़ित ने कहा कि आए दिन ससुराल से पैसे और सामान की मांग करता है. पैसे और सामान मिलने पर उसे बेचकर नशा का सेवन करता है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है, जिससे तंग आकर वो अपने मायके चली आई. यहां भी उसका पति पहुंचकर उसकी पिटाई करने लगा और 5 जून को उसके चार वर्षीय बेटे को लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-झारखंड समेत कई राज्यों में गांजे की तस्करी, नक्सलियों का हाथ होने की संभावना

इंसाफ चाहिए
पीड़ित महिला ने बताया है कि इस मामले में वो बिरसानगर थाना को जानकरी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इधर, सिटी एसपी ने ऐसे मामले में न्यायालय में जाने को कहा है. अब वो न्यायालय की शरण में जाएगी.
इधर, बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए अपने नाती की वापसी के लिए बेटी के साथ भटकने वाली पीड़ित की मां सुनीता कुजूर ने बताया कि बड़े सारा सामान और पैसे देकर बेटी की शादी की, लेकिन दामाद कोई काम नहीं करता है, सिर्फ पैसे की मांग कर नशा का सेवन करता है, अब इंसाफ चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details