झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सावधान! भोली-भाली महिलाओं पर होती है इसकी नजर, अब तक 60 को बना चुका है शिकार

घाटशिला में नौकरी दिलाने के नाम पर बिचौलिए ग्रामीण महिलाओं से हजारों की ठगी कर रहे हैं. पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण ये महिलाएं बड़ी ही आसानी से इनके बहकावे में आ जाती हैं. फिलहाल मामले की जानकारी डीएसपी को दी गई है. डीएसपी ने कहा कि इस मामले पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

By

Published : Jul 18, 2019, 2:57 PM IST

घाटशिला में महिलाओं से ठगी

घाटशिला: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा के रहने वाली महिलाओं को काफी संख्या में रोजगार देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल बिचौलिए गांव की भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर रोजगार देने और बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करते हैं. पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण ये एजेंट बड़ी आसानी से महिलाओं का फायदा उठा लेते हैं.

देखें पूरी खबर

ठगी की शिकार महिलाओं ने डीएसपी के सामने अपनी गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि रोजगार देने के नाम पर हर महिलाआ से 2 हजार से लेकर 4 हजार रुपए तक की ठगी की गई है. वहीं, ऐसे मामलों पर काम करने वाली राधा चटर्जी ने कहा कि इलाके में ऐसे 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की भी अपील लोगों से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details