झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी से नाता नहीं, संघ से संबंध: सरयू राय

ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय से खास बातचीत की. इस दौरान सरयू राय ने कई समस्याओं और उसके सामाधान पर जानकारी दी.

Former minister Saryu Rai, MLA Saryu Rai, Saryu Rai reaction on lockdown, interview with former minister Saryu Rai, पूर्व मंत्री सरयू राय, विधायक सरयू राय, लॉकडाउन पर सरयू राय की प्रतिक्रिया
डिजाइन इमेज

By

Published : May 9, 2020, 1:06 PM IST

Updated : May 9, 2020, 4:59 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन है, हर कोई परेशान है. राज्य सरकार अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतत है. इस पूरे मसले पर ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह ने झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय से खास बातचीत की. इस दौरान सरयू राय ने कहा कि वे संघ के साथ हैं, पर भारतीय जनता पार्टी से संबंध नहीं.

ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रजमोहन सिंह और विधायक सरयू राय की बेबाक बातचीत

जानें प्वाइंट टू प्वाइंट क्या कहा सरयू राय ने

  • इस घड़ी में घर में बंद होना लोगों के लिए मुसीबत है- सरयू राय
  • 'मध्यम वर्ग के लोगों को परेशानी हो रही'
  • 'ग्रीन जोन में छूट देनी चाहिए'
  • 'अब झारखंड की स्थिति पर चिंता हो रही है'
  • 'पूरे कोल्हान में एक भी केस नहीं मिला है, हालांकि डीसी ने कहा है कि जांच कम हुई है'
  • 'थोड़ा खतरा मोल लेना होगा, सावधानी के साथ घर से बाहर निकलें'
  • '1300 ईकाई टाटा मोटर्स पर निर्भर'
  • 'आदित्यपुर में उद्योगों को खोलने का निर्देश है, पर सावधानी से'
  • 'सीएम से विचार किया गया इस विषय पर'
  • 'व्यापक दृष्टिकोण रखना होगा'
  • 'छोटे-बड़े उद्योग को खोला जाना चाहिए'
  • 'लॉकडाउन में बिजली बिल माफ होना चाहिए'
  • 'सरकार के पास यदि पैसा है तो आर्थिक पैकेज घोषित करें'
  • 'यदि उनके पास पैसे नहीं तो केंद्र से मदद लें'
  • 'हम लोगों को भोजन करा रहे, हर दिन अलग-अलग वेराइटी खिला रहे'
  • 'हमारे सहयोगी और समाज से भी इससे मदद मिल रही'
  • 'मैं सरकार के नियम को नहीं तोड़ता'
  • 'राहत पहुंचाकर लौटने के दौरान वीडियो बनाया गया'
  • 'ये जानबूझकर किया गया था, अब वे अफसोस जाहिर कर रहे'
  • 'चुनाव के दौरान पाइप लगाने और फिर हटाने की वे बात कर रहे थे'
  • 'अब पाइप कौन लगाया, कौन हटाया ये तो अभी पता नहीं'
  • 'अभी जो मुख्यमंत्री हैं वे संवेदनशील हैं'
  • 'भ्रष्टाचार का हमेशा विरोध करता हूं'
  • '5 वर्षों में मैंने सरकार को हमेशा जवाब दिया कि क्या गलत है और क्या सही'
  • 'मेरे हर सुझाव को अभी सीएम अमल करते हैं'
  • 'मेरी लिए सरकार बहुत महत्वपूर्ण नहीं'
  • 'मैंने कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा'
  • 'मेरे मन में कुछ महत्वकांछा नहीं, कुछ मिल गया तो ठीक, नहीं मिला तो भी ठीक'
  • 'अब नए लोगों को मौका देना चाहिए'
  • 'नेता के तौर पर लोग न जानें वो ज्यादा अच्छा लगता है'
  • 'सामाजिक कार्यकर्ता ही सही लगता है'
  • 'एक पत्रकार रहते हुए ही कई भ्रष्टाचार का खुलासा किया'
  • 'अगर आप गलत कर रहे हैं तो तुरंत सीख लें और भ्रष्टाचार न करें'
  • 'चारा घोटाला और खान घोटाला उजागर किया'
  • 'मैं ठोस बातें कहता हूं, और उचित स्थानों पर अपनी बातों को रखता हूं'
  • 'मैं संघ के साथ बचपन से हूं, भारतीय जनता पार्टी से संबंध नहीं, सिर्फ संघ से है'
  • 'मैं संघ के जरिए ही राजनीति में आया हूं'
  • 'संघ के साथ संबंध है, पर कोई प्रमुख दायित्व लेकर नहीं'
  • 'संघ के अनुदायित्व को लेकर संबंध है'
Last Updated : May 9, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details