जमशेदपुर: झारखंड मजदूर यूनियन के बैनर तले झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया अपने समर्थकों के साथ टाटा स्टील समेत सभी कंपनियों में दलित परिवार के परिजनों को स्थाई नियोजन की मांग को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन भी हुआ.
दुलाल भुइयां ने कहा है कि मजदूर यूनियन चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर कंपनी प्रबंधन, जिला प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने टाटा स्टील में निबंधित दलित कर्मचारी पुत्रों की सीधे बहाली करने की मांग को लेकर साकची आमबगान से रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है.