जमशेदपुर: बदलते मौसम के कारण लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं. जिला का सदर अस्पताल और एमजीएम अस्पताल में भारी संख्या में वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे हैं. अस्पताल में बेड भर जाने के कारण मरीजों का बरामदे में बेड लगाकर इलाज किया जा रहा है.
बदलते मौसम में लोग हो रहे वायरल फीवर के शिकार, जानिए बचने का क्या है उपाय - स्वास्थ्य केंद्र
जमशेदपुर में वायरल फीवर का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि असंतुलित मौसम के कारण लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने साफ पानी का सेवन और ओआरएस पीने की सलाह दी है.
अस्पताल में सुबह से रात तक लागातार वायरल फीवर के मरीजों के आने से जिला के चिकित्सा पदाधिकारी खुद अस्पताल का जायजा ले रहे हैं.
जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद ने बताया है कि मौसम के असंतुलन के कारण लोग बीमार पड़ रहे है. वायरल फीवर के मरीज ज्यादा संख्या में देखे जा रहे है. उनके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. दवा के अलावा मरीजों के खून की जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया है बुखार आना शरीर मे दर्द होना इसका पहला लक्षण हैं. ऐसा होने पर आस पास के स्वास्थ्य केंद्र से इलाज कराना चाहिए. उन्होंने लोगों को साफ पानी और ओआरएस पीने की सलाह भी दी है.