झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लौहनगरी में ई सिगरेट पर लगेगी पाबंदी, जिला प्रशासन ने तैयार किया छापेमारी दस्ता - झारखंड समाचार

जमशेदपुर में बढ़ते ई सिगरेट के प्रचलन पर जिला प्रशासन अब रोक की तैयारी में जुट गया है. इस अभियान के लिए प्रशासन ने छापेमारी दस्ता भी तैयार कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 28, 2019, 6:51 AM IST

जमशेदपुर: शहर में बढ़ते ई सिगरेट के प्रचलन पर जिला प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है. अब इसके लिए व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने दस्ता भी तैयार कर लिया है. यह दस्ता शहर के प्रमुख जगहों पर मौजूद पान दुकानों मे जांच अभियान चलाएगी.

जानकारी देते उपायुक्त

सोमवार को जिले के उपायुक्त कार्यालय के समाहरणलय कक्ष मे जिला तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने किया. बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि 31मई को शहर के सारे स्कूलों में धूम्रपान निषेध को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

इस बारे में जिले के उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले के सारे सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू निषेध घोषित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे शहर के शैक्षणिक संस्थानों में इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ई सिगरेट के खिलाफ एक दस्ता बनाया गया है जो विशेष रूप शहर के स्कूलों और कॉलेजों के आस-पास के दुकानों में छापामारी करेगी. इस प्रकार के कार्यों मे जो भी दोषी पाए जाएंगे उस पर कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details