झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में डेंगू पसार रहा पांव, 100 तक पहुंची डेंगू के मरीजों की संख्या

जमशेदपुर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं इसे रोकने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जमशेदपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सौ से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए हैं

अस्पताल में इलाजरत मरीज

By

Published : Sep 26, 2019, 5:29 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे रोकने के लिए विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जमशेदपुर में सौ से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए हैं. मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि मरीजों की इलाज के लिए सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जबकि जगह-जगह एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी
जमशेदपुर शहरी और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिया है. जमशेदपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सौ से ज्यादा डेंगू के मरीज पाए गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में भी व्यक्ति विशेष को घोषित किया जा सकता है आतंकी, गृह मंत्रालय ने नए कानून को लेकर लिखा पत्र

100 से ज्यादा डेंगू के मरीज
विभाग ने अब तक कुल 1500 से ज्यादा डेंगू के लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित किया है, जिनका रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि 40 चिन्हित मरीजों का रिपोर्ट अभी आना बाकी है. बता दें कि 2016-17 में डेंगू के 451 डेंगू के मरीज पाए गए थे. जबकि 2017-18 में 65 और अब 2018-19 में अब तक 100 से ज्यादा डेंगू के मरीज हैं.

ये भी पढ़ें-5 साल का वर्क प्लान तैयार कर रही झारखंड पुलिस, ADG स्तर के अधिकारियों को मिला टास्क

जागरूकता अभियान
जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार लाल ने बताया कि जिला के सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मलेरिया ऑफ एरिया कर्मचारियों का जांच दल बनाया गया है. इनमें कुल 6 टीम हैं जो शहर में घूम-घूम कर मकान और आस पास के क्षेत्र में लार्वा की खोज कर एंटी लार्वा से उन्हें नष्ट करने का काम कर रहे हैं. डॉक्टर कहा कि डेंगू से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details