जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षकों को घर-घर जाकर चावल वितरण करने का आदेश वापस लेने की मांग की है. इसको लेकर पार्टी के कदमा मंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. वहीं दूसरी ओर राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को विद्यार्थियों के घर-घर जाकर चावल वितरण करने का आदेश दिया है.
ये भी देखें-लॉकडाउन के दौरान कथित तौर पर भूख से मौत, 3 साल से नहीं मिला था राशन