जमशेदपुर: देवघर में एयर पोर्ट के निर्माण के बाद कोल्हान के सबसे बडे़ व्यावसायिक संगठन सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जमशेदपुर में एयरपोर्ट के निर्माण की मांग की है. चैम्बर ऑॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात कर शहर में एयरपोर्ट बनाने की मांग की. चैंबर के सदस्यों ने राज्यपाल को बताया कि जमशेदपुर झारखंड ही नहीं देश के एक प्रतिष्ठित शहर के रूप में पहचाना जाता है. लेकिन यहां अबतक हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया है. प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल ने इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें:-16 हजार करोड़ की सौगात लेकर झारखंड आएंगे पीएम मोदी, 12 जुलाई को एयरपोर्ट समेत कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
रोजगार के नए अवसर का होगा सृजन: व्यवसायियों के अनुसार एयरपोर्ट की अनुपलब्धता के कारण यहां नये व्यवसाय और उद्योगों की स्थापना नहीं हो पा रही है. जमशेदपुर में एयरपोर्ट की स्थापना हो जाने से यहां रोजगार के नये अवसर का सृजन होगा. साथ ही पर्यटन उद्योग की संभावनाएं बढ़ेगी. जमशेदपुर या इसके आस-पास 50 किलोमीटर के दायरे में नये बड़े उद्योग स्थापित हो जाएंगे. यहां बड़े बडे़ उद्योगपति भी आएंगे जो राज्य के औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभायेंगे.
होल्डिंग टैक्स में वृद्धि से बढ़ी परेशानी:सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय मुनका ने बताया की वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स में अत्याधिक वृद्धि से आम नागरिकों और व्यापारी को हो रही परेशानी से राज्यपाल को अवगत कराया गया है. अध्यक्ष ने बताया कि सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद महामहिम राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि एयरपोर्ट को लेकर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और झारखंड के मुख्यमंत्री से बात करेंगे. इसके साथ ही वे अन्य विषयों के लिए झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे.