झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हुई हत्या - Ghaghidih Central Jail

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में खेत में पत्थर से कुचला हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

Dead body of a person found in Jamshedpur
युवक का शव बरामद

By

Published : Feb 11, 2020, 1:45 PM IST

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघीडीह सेंट्रल जेल के पीछे कालियाडीह गांव के खेत में एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. गांव वालों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हाथ लगाने से ही टूट रही प्लस टू स्कूल की दीवारें, सरकारी पैसों के बंदरबांट का लगा आरोप

जानकारी के अनुसार युवक की हत्या पत्थर से कूचकर हुई है. जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से किसी भी चीज की बरामदगी नहीं हो पाई है. पुलिस गांव वालों से पूछताछ कर मामले की कार्रवाई में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया गया है.

इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी मौके पर पहुंचे और गांव वालों से पूछताछ की है. सिटी एसपी सुभाष जाट ने बताया कि कालियाडीह गांव के खेत से पत्थर से कुचला हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है इस मामले में जांच की जा रही है जल्दी अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details