जमशेदपुरःभुईयाडीह के पटेलनगर के पास स्थित एक कुएं से बुधवार की सुबह बाबू कैबर्तो नाम के एक युवक का शव बरामद किया गया है. बाबू कैबर्तो का शव कुएं में पड़ा था. बुधवार की सुबह स्थानीय महिला जब कुएं में पानी भरने आई तब शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
कुएं से युवक का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस - जमशेदपुर न्यूज
जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित शिव मंदिर के पास कुआं से बुधवार की सुबह एक शव बरामद किया गया है. पुलिस की जांच के मुताबिक यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
फाइल फोटो
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में महुआ चुनने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचला, महिला ने तोड़ा दम
शव को देखकर प्रतीत होता है कि तीन चार दिनों से पहले से ही युवक का शव कुएं में था. वहीं, जिला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर शव की जांच की. स्थानीय युवकों से पूछताछ जारी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक शव को देखकर आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.