झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: DDC ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश

जमशेदपुर के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने जुगसलाई प्रखंड के बेको और हुरलुंग ग्राम पंचायत का भ्रमण कर विकास योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना की समीक्षा की और कई निर्देश दिए.

review meeting of development plans in Jamshedpur
समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 17, 2020, 9:20 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड के बेको और हुरलुंग ग्राम पंचायत का भ्रमण कर विकास योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा के तहत आम बागवानी, डोभा, पोटो खेल मैदान योजना का स्थलीय निरीक्षण किया.

बाद में जमशेदपुर के प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक कर उप विकास आयुक्त ने मनरेगा अभियान के तहत मानव दिवस सृजन को लेकर ग्राम पंचायतवार समीक्षा की. इसके साथ ही अधिक संख्या में दीदी बाड़ी योजना का अभिलेख तैयार कर स्वीकृति प्रदान करते हुए योजना को एमआईएस में इन्द्राज कर कार्य प्रारंभ कराये जाने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़े-रामगढ़ के गोला रेलवे साइडिंग में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो सुरक्षाकर्मी घायल

बैठक में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने इसके साथ ही जल संचयन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत के सभी राजस्व ग्राम में कम से कम 5 योजना संचालित करने के लिए निर्देश दिया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और बाबा साहेब आवास योजना के क्रियान्वयन में मनरेगा के तहत 95 मानवदिवस सृजित करने के निर्देश दिए.

लंबित निर्माण की जानकारी नहीं होने पर जताई नाराजगी
इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का प्रथम चरण के लंबित (2016-17 से 2018-19) लाभुकवार आवासों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पंचायत सचिवों को अपने ही ग्राम पंचायतो में लंबित आवास की जानकारी नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की. लंबे समय से लंबित आवासों को पूर्ण नहीं कराये जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की. वहीं संबंधित पंचायत सचिव को विशेष ध्यान देते हुए आवास निर्माण का कार्य अविलंब पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही सभी पंचायत सचिवों को सख्त हिदायत दी गई कि विभागीय निर्धारित तारीख तक सभी लंबित 2019-20 के आवासों को पूर्ण कर लिया जाना है.

वित्तीय वर्ष 2020-21 के स्वीकृत सभी आवासों में लाभुक को राशि हस्तान्तरित की जा चुकी है. आवास निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराये जाने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और बाबा साहेब आवास योजना के क्रियान्वयन में मनरेगा के तहत 95 मानव दिवस सृजित करने के निर्देश दिए. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) / प्रखंड समन्वयक पीएमएवाई-जी, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details