झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: फाइनेंस कंपनी में 4 नकाबपोश अपराधियों ने की लूट, कर्मियों पर बंदूक तानकर 2 लाख लेकर फरार - looted in finance company in Jamshedpur

जमशेदपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी में चार अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस फाइनेंस कंपनी के सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से अपराधियों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है.

जमशेदपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी में लूट

By

Published : May 21, 2019, 8:37 PM IST

जमशेदपुर: जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी में चार अपराधियों ने बंदूक के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ने बताया कि 2 लाख के लगभग लूट हुई है. मामले की पूरी जांच की जा रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत फाइनेंस कंपनी में घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी और स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और लोगों से पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक गर्मी होने के कारण इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ था. इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर 4 अज्ञात अपराधी शंकरपुर स्थित एक मकान की पहली मंजिल पर स्थित फाइनेंस कंपनी के अंदर घुस गए.

घटना के वक्त बैंक के अंदर मौजूद महिला कस्टमर ने बताया कि सभी अपराधी हेलमेट पहने हुए थे और उनके हाथ मे बंदूक थी, जिसे दिखाते हुए उन्होंने महिला से पर्स को छीन लिया. महिला कस्टमर ने बताया की अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों पर बंदूक सटाकर उनसे रुपये लेकर फरार हो गए.

पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से अपराधियों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है. मामले को लेकर सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दोपहर के वक्त घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों करीब 2 लाख रुपये लूटकर भागे हैं. फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details