जमशेदपुर:पोटका प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 मार्च से 27 मार्च तक हर दिन 6 पंचायतों में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज देने का कार्य शुरू हो चुका है. इस दौरान 60 साल से अधिक और 45 साल के वैसे लोग जो किसी बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है. 21 मार्च को प्रखंड क्षेत्र के पंचायत पोटका, माटकु, चांदपुर, हेंसल बिल, जुडी, शंकरदा में प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र की नर्स क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और स्वास्थ्य सहिया की उपस्थिति में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में अहम योगदान देने वालों को कांग्रेस ने किया सम्मानित, कहा- समाज सेवा है पार्टी का लक्ष्य
रजिस्ट्रेशन के बाद दी जाएगी कोरोना वैक्सीन
कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जानकारी गांव में एक दिन पहले ही दी गई थी. जिसमें गांव के लोगों को बताया गया था कि अपना वोटर कार्ड या राशन कार्ड लेकर पंचायत सचिवालय पहुंचे. जहां उनका रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन दी जाएगी. इसके तहत सभी पंचायतों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इन सभी पंचायतों की देख रेख प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. मृत्युंजय कर रहे थे.
वैक्सीनेशन के बाद 15 से 20 मिनट तक बैठने की सलाह
स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. मृत्युंजय ने बताया कि क्षेत्र के सभी लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी. अभी वर्तमान में सरकार के आदेश अनुसार उम्रदराज और बीमारी से ग्रस्त लोगों को पहली प्राथमिकता दी जा रही है. अगला आदेश आने पर अन्य उम्र के सभी लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पोटका प्रखंड क्षेत्र बहुत ही बड़ा है. यहां 34 पंचायत है, इसीलिए सभी पंचायतों में तमाम अधिकारी उपस्थिति होंगे. हर दिन 6 पंचायतों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जल्द ही सभी पंचायतों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने वालों को वैक्सीनेशन के बाद 15 से 20 मिनट तक बैठने की सलाह दी. उन्होंने कहा जिससे उपस्थित कर्मचारियों को यह पता चल जाए कि उन्हें वैक्सीन देने के बाद किसी प्रकार की अन्य तकलीफ नहीं हो रही है.
28 दिन बाद दिया जाएगा दूसरा डोज
स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. मृत्युंजय ने कहा कि वैक्सीन लगाने के 28 दिन बाद उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा. इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर भी दी जाएगी. कार्यक्रम में पंचायत मुखिया सावित्री सरदार ने अपने पंचायत क्षेत्र के हर वैक्सीन लेने वाले लोगों की मदद करते हुए सभी का नाम रजिस्टर करवाया. सावित्री सरदार ने बताया कि क्षेत्र में यह वैक्सीन लेने वाले लोग 45 से 70, 80 साल तक के लोग हैं, जिन्हें मदद की भी जरूरत पड़ती है.