झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 968 नए मरीज, 26 की मौत - जमशेदपुर में कोरोना मरीज

कोरोना की दूसरी लहर के बाद जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे के अंदर जमशेदपुर में 968 नए मरीज मिले, जबकि 26 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

corona update of jamshedpur
जांच करती पुलिस

By

Published : May 8, 2021, 7:48 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 968 नए मरीज मिले. जमशेदपुर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6,683 हो चुकी है. वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 794 हो चुकी है. शुक्रवार को 26 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. शुक्रवार को 890 लोग कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-लखनऊ भेजी गई 135 टन मेडिकल ऑक्सीजन, जमशेदपुर से 16 टैंकर रवाना


पिछले शनिवार को 303 कोरोना से संक्रमित मरीज मिले थे. इसके पहले शुक्रवार को 538 संक्रमण के नए मामले सामने आए थे. इधर गुरुवार को 1010 जमशेदपुर में नए कोरोना से संक्रमित मिले, वहीं 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. शुक्रवार को 968 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं.


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, जिला प्रशासन की ओर से शहर में विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वाले लोगों की कोरोना जांच की गयी थी. कोरोना जांच में शहर के कई जगह के परिवार के दो से तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके कारण कई घरों को सील भी किया जा चुका है. इधर, जिला प्रशासन ने आम लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है. कोरोना से बचाव को लेकर मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है. मास्क न लगाकर घूमने वालों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details