झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः माॅल में चला कोरोना जांच अभियान, 525 लोगों में से 5 लोग पॉजिटिव - जमशेदपुर के माॅल में कोरोना जांच अभियान

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माॅल में कोरोना जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान माॅल में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की गई. 525 लोगों में से 5 लोग पॉजिटिव पाए गए.

corona test campaign in mall of jamshedpur
कोरोना जांच

By

Published : Apr 11, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 7:43 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिहभूम जिला में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. कोरोना पोजिटिव संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को बिष्टुपुर स्थित माॅल में कोरोना जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान माॅल में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की गई. इस अभियान में करीब 525 लोगों की जांच की गई. जिसमें पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-राज्य में कोरोना संक्रमण से बिगड़ रहे हालात, कांग्रेस को सीएम हेमंत से सर्वदलीय बैठक बुलाने की उम्मीद


इस सबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए जिला के उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर बिष्टुपुर स्थित पी एम एंड माॅल में जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में करीब 525 लोगों की जांच की गई. जिसमें पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना काम के घरों से ना निकलें और निकले भी तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन जरूर करें.

Last Updated : Apr 11, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details