जमशेदपुर: कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के बाद डॉ अजय कुमार जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. डॉ अजय कुमार केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित प्रदेश में पुलिस कानून व्यवस्था को भूल कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान विरोधी जनविरोधी भाजपा सरकार अगर इसी तरह चलती रही तो आने वाले दिन में देश में कंधा देने वाला कोई नहीं मिलेगा. राहुल गांधी ही देश के सबसे ईमानदार बहादुर और हीरा दिलवाले नेता हैं.
कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार 'भाजपा शासित प्रदेशों में पुलिस कंप्रोमाइज कर काम कर रही'जमशेदपुर से अपनी राजनीतिक कैरियर शुरू करने वाले डॉ अजय कुमार समय-समय पर पार्टी बदलते रहे. जेवीएम से कांग्रेस और कांग्रेस से आम आदमी पार्टी और आम आदमी पार्टी से वापस कांग्रेस में दोबारा शामिल होने के बाद वे जमशेदपुर पहुंचे हैं. उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल और उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में भाजपा शासित प्रदेशों में पुलिस कंप्रोमाइज कर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, CBI-ACB करेगी जांच
'पार्टी जो भी फैसला करेगी वह सर्वमान्य होगा'
उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए मीडिया में सत्ताधारी पार्टी भाजपा गलवान घाटी, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल और अन्य गंभीर मुद्दों से अलग हटकर दूसरे मुद्दे पर डिबेट कर रही है. इनकी नीति और नियत सही नहीं है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अनुभवी नेता हैं. उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी का असर पंजाब में ड्रग्स की बात कही थी, जो सच साबित हुई है. डॉ अजय कुमार ने कहा कि वे जमशेदपुर में ही रहेंगे और पार्टी के लिए काम करेंगे. आने वाले दिनों में चुनाव की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी वह सर्वमान्य होगा.