जमशेदपुर: रांची-टाटा-बहरागोड़ा एनएच 33 के गालूडीह के पास गुरुवार की सुबह ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक के पलटने से उसमें लदी मछलियां खेत में बिखर गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मछली लूटने लगे.
सड़क हादसे के बाद मची लूट, बोरी भर-भरकर मछलियां ले गए ग्रामीण, देखिए VIDEO - collision between truck and dumpers
जमशेदपुर के एनएच-33 पर ट्रक और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ट्रक में लदी मछलियां खेतों में जा गिरी. सूचना मिलते ही सैंकड़ों लोग मौके पर पहुंच मछली लूटने लगे.
जानकारी के अनुसार, मछली लदे ट्रक और डंबर में जोरदार टक्कर हुई जिससे मिनी ट्रक में लदी मछलियां खेतों में बिखर गई. आसपास के ग्रामीणों को जैसे ही पता चला की मछली से लदी मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, वह मछली को लेने के लिए दौड़ पड़े.
घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली वह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मछली लूट रहे ग्रामीणों को कई बार मना किया. लेकिन लोग के कान में जू तक नहीं रेंगी. जिसके बाद पुलिस को बल का प्रयोग कर सबको हटाना पड़ा. वहीं, इस हादसे में डंपर के चालक और मिनी ट्रक के खलासी को चोटें आईं हैं. जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.