झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम रघुवर दास का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा, शुक्रवार को करेंगे अहम बैठक - एसएसपी अनूप बिरथरे

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे हैं. सीएम अपने पूर्वी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार के दिन रघुवर दास आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगे.

सीएम रघुवर दास

By

Published : Jun 6, 2019, 8:02 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे. सोनारी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत जिला उपायुक्त अमित कुमार और एसएसपी अनूप बिरथरे ने किया.

सीएम रघुवर दास का जमशेदपुर दौरा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक
एयरपोर्ट पर सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से एग्रिको स्थित अपने आवास की ओर रवाना हुए. जानकारी के मुताबिक रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे हैं. अपने पूर्वी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार के दिन रघुवर दास आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक करेंगे.

अभिनंदन समारोह का भी आयोजन
लोकसभा चुनाव में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से बेहतर बढ़त के लिए कार्यकर्ताओं को रघुवर दास सम्मान भी करेंगे. इस दौरान क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विधायक सह मुख्यमंत्री का अभिनंदन समारोह का भी आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें-RIMS में भिड़े डॉक्टर और बीजेपी कार्यकर्ता, जबरन इलाज को लेकर बढ़ा विवाद

जल संचयन सप्ताह की शुरुआत
वहीं, मुख्यमंत्री ने चक्रधरपुर के चैनपुर गांव से पूरे राज्य में जल संचयन सप्ताह की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत 97 सरकारी और निजी तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना का शिलान्यास किया. जिसमें पश्चिम सिंहभूम की 23, पूर्वी सिंहभूम की 40 और सरायकेला खरसावां जिला की 28 जीर्णोद्धार योजनाएं शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details