जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी 52 प्रत्याशियों की सूची को रविवार की देर शाम को जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से ही 6ठी बार चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलग-अलग जगहों से चुनाव लड़ने की अटकलो पर विराम लग गया है.
जानकारी के अनुसार जमशेदपुर पूर्वी में करीब 300501 मतदाता हैं, जो मुख्यमंत्री रघुवर दास के भविष्य को तय करेंगे. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरूष मतदाताओं की संख्या 156469 और महिला मतदाताओं की संख्या 143981 है. जिसमें 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 2653 पुरुष और 2174 महिला अपना मत का प्रयोग करेंगे. वहीं, 20 से 29 साल के वर्ग में 60362 मतदाता हैं. जिसमें पुरूष वर्ग में 30999 और माहिला वर्ग में 29344 हैं.