जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष लोकसभा संयोजक के साथ बैठक की. भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया है कि 2019 में अधिक से अधिक मतदान के लिए मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया है.
जानकारी देते दिनेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष ये भी पढ़ें-कोडरमा में 3 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, अब चुनावी मैदान में 15 प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2019 में जमशेदपुर लोकसभा में वोट प्रतिशत को भाजपा ने एक चुनौती के रूप में लिया है. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है.
बैठक उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि 2019 लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाना एक चुनौती है. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि कार्यकर्ता जन-जन तक जाकर सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को बताने का काम करे और मतदान जरूर करने की अपील करे.