झारखंड

jharkhand

CM रघुवर दास पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घर, प्रसाद ग्रहण कर राज्यवासियों को दी काली पूजा की बधाई

By

Published : Oct 29, 2019, 12:48 PM IST

राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने काली पूजा का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर उन्होंने राज्यवासियों को काली पूजा की बधाई दी और कहा कि ये हमारी संस्कृति को को जोड़ने का प्रयास करते हैं.

प्रसाद ग्रहण करते सीएम

जमशेदपुर: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने काली पूजा का प्रसाद ग्रहण किया, इसके साथ ही कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच बातचीत हुई. इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने राज्यवासियों को काली पूजा की बधाई दी.

देखें पूरी खबर

काली पूजा की दी बधाई
मां काली की पूजा के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोडाबांधा स्थित आवास पर महाप्रसाद के लिए जुटे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अर्धांगिनी ने साथ मिलकर भोग ग्रहण किया. इस बीच राज्य के लोगों को उन्होंने काली पूजा की बधाई दी.

ये भी पढ़ें-चित्रगुप्त पूजा: साल में एक दिन कलम से नहीं लिखते कायस्थ जाति के लोग, जानिए वजह

संस्कृति को जोड़ने का प्रयास
सीएम रघुवर दास ने कहा कि यह हमारी संस्कृति की देन है और पर्व त्योहार के माध्यम से हम यह उत्सव मनाते हैं. हर वर्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मां काली का भोग सामूहिक रूप से ग्रहण करते हैं यह हमारी संस्कृति को जोड़ने का प्रयास करते हैं.

फिर बनेगी बीजेपी की सरकार
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस बार झारखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. इसके लिए बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता जी-जान से जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details