जमशेदपुर: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंचे. जहां उन्होंने काली पूजा का प्रसाद ग्रहण किया, इसके साथ ही कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के बीच बातचीत हुई. इस मौके पर सीएम रघुवर दास ने राज्यवासियों को काली पूजा की बधाई दी.
काली पूजा की दी बधाई
मां काली की पूजा के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोडाबांधा स्थित आवास पर महाप्रसाद के लिए जुटे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अर्धांगिनी ने साथ मिलकर भोग ग्रहण किया. इस बीच राज्य के लोगों को उन्होंने काली पूजा की बधाई दी.