झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत को विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाने के लिए मतदान जरूर करें-रघुवर दास - Agriko

जमशेदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में सभी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि देश को सुपर पावर विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाने के लिए सभी नागरिकों को मतदान करने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास

By

Published : Apr 19, 2019, 2:58 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास देर शाम जमशेदपुर पहुंचे. एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्वी विधानसभा के सभी मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि देश को सुपर पावर विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाने के लिए सभी नागरिकों को मतदान करने की जरूरत है.

जमशेदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सातों मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर मतदान करने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया है. जिससे वोट प्रतिशत अधिक हो.

मुख्यमंत्री रघुवर दास
इस बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मतदान की कीमत को हर नागरिक को समझना चाहिए. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत मतदाता देश हित राष्ट्र के हित को ध्यान में रखकर मतदान करें. सीएम ने कहा कि सोने की चिड़िया कहे जाने वाले इस देश को सुपर पावर विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाने के लिए देश के सभी नागरिकों को मतदान करना जरूरी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नए नौजवान वोटरों से अपील किया है कि देश हित में मतदान जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details