जमशेदपुर: देशभर में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा रही है. लोग इसे बड़ी खुशहाली के साथ मना रहे हैं. सावन पूर्णिमा के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को आज उनकी बहनों ने राखी बांधी. इस मौके पर उन्होंने कहा राज्य की 43 लाख बहनों को गैस सिलिंडर की सौगात देने जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत 25 सितंबर से होगी.
लौहनगरी स्थित आवास में अपने पड़ोस में रहने वाली दीदी प्रेमवती और महारानी बाई से मुख्यमंत्री ने राखी बंधवाई. उन्होंने बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और मिठाइयां भी खाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाई- बहन के पवित्र त्योहार पर राज्यवासियों को रक्षाबंधन की बधाई भी दी और कहा कि ये बड़ा ही अच्छा संयोग है कि रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ मनाया जा रहा है.