झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: 1 दिसंबर से टीएमएच में कोरोना मरीजों के इलाज पर लगेगा चार्ज

एक दिसंबर से टीएमएच में कोरोना मरीजों के इलाज का अब चार्ज लिया जाएगा. मरीजों को राज्य सरकार द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधा के अनुसार तय तीन श्रेणी के तहत एक दिन का क्रमश: 08,10 और 12 हजार रुपए देने होंगे.

corona patients in TMH in jamshedpur
टीएमएच में कोरोना मरीजों के इलाज

By

Published : Nov 28, 2020, 2:17 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकने से लेकर इलाज पर टाटा स्टील की ओर से अब तक करीब एक सौ करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है. टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलवीन सुरी ने शुक्रवार को कंपनी की ओर से आयोजित टेली कान्फ्रेंसिंग के दौरान संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी.

इस दौरान टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डॉ. राजन चौधरी ने कहा कि एक दिसंबर से टीएमएच में कोरोना मरीजों के इलाज का अब चार्ज लिया जाएगा. मरीजों को राज्य सरकार द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधा के अनुसार तय तीन श्रेणी के तहत एक दिन का क्रमश: 08,10 और 12 हजार रुपए देने होंगे. इसके साथ ही कहा कि 30 नवंबर तक जो मरीज भर्ती होंगे उनका इलाज मुफ्त चलता रहेगा, लेकिन एक दिसंबर से जो एडमिट होंगे उन्हें पैसा देना होगा. सामान्य मरीजों को एडमिट होने के समय 5000 रुपए और गंभीर रुप से बीमार कोरोना मरीजों को 19000 हजार रुपए जमा करने होंगे.

ये भी पढ़ें:AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच 66 रनों हारी टीम इंडिया

डॉ. राजन चौधरी ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के साथ ही टीएमएच में कोरोना बेड की संख्या में कमी कर इसे 263 व जीटी 4 में 150 कर दिया गया है. वहीं अस्पताल में अन्य सुविधाएं शुरू हो चुकी है ताकि आम मरीजों को परेशानी न हो. इसके साथ ही कहा कि जमशेदपुर के लिए आने वाले दस दिन निर्णायक होंगे. इस दौरान यह पता चलेगा कि कोरोना का दूसरा लहर (सेकेंड वेब) आएगा या नहीं. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ जैसे पर्व समाप्त हो चुके हैं. शादियों का लगन चल रहा है. ऐसे में लोगों को अभी और सर्तक रहने की जरुरत है, क्योंकि अब तक कोरोना का कोई वैक्सीन नहीं आया है. ऐसे में सावधानी ही एक मात्र बचाव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details