जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के फैलाव रोकने से लेकर इलाज पर टाटा स्टील की ओर से अब तक करीब एक सौ करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है. टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलवीन सुरी ने शुक्रवार को कंपनी की ओर से आयोजित टेली कान्फ्रेंसिंग के दौरान संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी.
इस दौरान टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डॉ. राजन चौधरी ने कहा कि एक दिसंबर से टीएमएच में कोरोना मरीजों के इलाज का अब चार्ज लिया जाएगा. मरीजों को राज्य सरकार द्वारा उन्हें दी जाने वाली सुविधा के अनुसार तय तीन श्रेणी के तहत एक दिन का क्रमश: 08,10 और 12 हजार रुपए देने होंगे. इसके साथ ही कहा कि 30 नवंबर तक जो मरीज भर्ती होंगे उनका इलाज मुफ्त चलता रहेगा, लेकिन एक दिसंबर से जो एडमिट होंगे उन्हें पैसा देना होगा. सामान्य मरीजों को एडमिट होने के समय 5000 रुपए और गंभीर रुप से बीमार कोरोना मरीजों को 19000 हजार रुपए जमा करने होंगे.