झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ससुर ने होने वाले दामाद पर लगाया आरोप, मोबाइल चोरी कर अकाउंट से निकाले 6.40 लाख रुपए - जमशेदपुर में साइबर ठगी

जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में घोडाबांधा आलोक विहार में रहने वाले रजत गोस्वामी ने अपने ही होने वाले दामाद के खिलाफ 6.40 लाख रुपए ठगी की शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि मुकेश नाम के व्यक्ति जिससे उनकी बेटी की शादी तय हो गई थी.

case of cyber fraud in Jamshedpur
फाइल

By

Published : Jan 11, 2020, 11:41 PM IST

जमशेदपुर: शनिवार को बिस्टुपुर स्थित साइबर थाने में एक मामला आया, जिसमें होने वाले दामाद ने ससुर के खाते से 6.40 लाख रुपए निकाल लिए. होने वाले ससुर ने शिकायत दर्ज कर बताया कि दामाद ने मोबाइल चोरी कर खाता से 6.40 लाख रुपए निकाल लिए.

बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में घोडाबांधा आलोक विहार में रहने वाले रजत गोस्वामी ने अपने ही होने वाले दामाद के खिलाफ 6.40 लाख रुपए ठगी की शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि मुकेश नाम के व्यक्ति जिससे उनकी बेटी की शादी तय हो गई थी. वह एक जनवरी को सभी से मिलने के लिए उनके घर आया था. उसके जाने के बाद जब रजत गोस्वामी ने किसी को फोन करने के लिए अपना मोबाइल फोन खोजा तो घर पर नहीं मिला. काफी खोजबीन करने के बाद फोन नहीं मिला तो उन्होंने अपने नंबर पर कॉल किया. कॉल होने के बाद कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा था.

साइबर थाने में दी शिकायत में रजत गोस्वामी ने लिखा है कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक के खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक था वह दोनों उसी नंबर में था जो गायब है. फोन गायब होने के बाद से खाते से निकासी हुई है. उन्होंने अपने होने वाले दामाद के ऊपर शक जाहिर करते हुए साइबर थाने में शिकायत कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढे़ं:दिव्यांगों के लिए खुला निशुल्क फूट्स सेंटर, मिलेगी हर मदद

फोन पर हुई दोस्ती, बेटी ने तय कर ली शादी
साइबर थाना पहुंचे रजत गोस्वामी ने बताया कि बेटी मेट्रोमोनियल साइट से शादी के लिए युवक की तलाश कर रही थी. उसी दौरान मुकेश नाम के युवक ने शादी के लिए हामी भरी. बेटी और मुकेश ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर किया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी. मुकेश ने शादी का ऑफर किया तो बेटी ने भी हां कर दिया. एक जनवरी को मुकेश रजत गोस्वामी के घर लड़की और उन लोगों से मुलाकात करने ही पहुंचा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details