जमशेदपुर: बीजेपी के सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून को किसानों के हित में बताया और कहा कि इसके पास हो जाने से किसानों का सर्वांगीण विकास होगा.
सांसद विद्युत वरण महतो ने आगे बताया कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इस कारण मोदी सरकार के हर अच्छे कदम को गलत करार दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है. उनका कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज की खरीद बंद हो जाएगी, जबकि एमएसपी पर पहले की तरह खरीद जारी थी जारी है और जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि मंडियां समाप्त नहीं होगी, वहां पहले की तरह व्यापार होता रहेगा. किसानों को मंडी के साथ ही अन्य स्थानों पर अपनी उपज बेचने का विकल्प प्राप्त होगा. यही नहीं किसान को अनुबंध में पूर्ण स्वतंत्रता रहेगी कि वह अपनी इच्छा के अनुरूप दाम तय कर उपज बेच सकेगा.