जमशेदपुर: जिला भाजपा ने जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस को लेकर सिदगोड़ा के सोनमंडप परिसर में पार्टी की बैठक हुई. बैठक में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी छह विधानसभाओं से प्रदेश स्तरीय नेता, जिला पदाधिकारी, कोर कमेटी सदस्यों समेत मंडल अध्यक्ष शामिल हुए.
पार्टी के परफॉर्मेंस की समीक्षा
बैठक को मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद और जमशेदपुर लोकसभा प्रभावी समीर उरांव और स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने संबोधित किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के परफॉर्मेंस और बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा की गई. पार्टी ने जिन बूथों पर स्थिति कमजोर रही उन्हें मजबूत बनाने पर बल दिया.
'कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम'
बैठक को संबोधित करते हुए समीर उरांव ने पार्टी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा. उन्होंने महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि जनता ने विकास और राष्ट्रवाद पर मुहर लगाते हुए झूठ फरेब की राजनीति करने वाले दलों को एक सिरे से नकार दिया है.
ये भी पढ़ें-देवघर यौन शोषण मामले में विधायक प्रदीप यादव ने रखा अपना पक्ष, कहा- वक्त आने पर करेंगे पर्दाफाश
65 प्लस का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही प्रदेश की विधानसभा चुनाव में भाजपा दमदार वापसी करेगी. पार्टी ने 65 प्लस का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिसे केंद्र राज्य सरकारों की महत्वाकांक्षी योजनाओं और कार्यकर्ताओं के बल पर हासिल किया जाएगा.