झारखंड

jharkhand

भू-माफियाओं व उनके सरकारी संरक्षकों को 'हिम्मत' देने की जुगत में हेमंत सरकार : कुणाल षाड़ंगी

By

Published : Sep 13, 2020, 8:18 AM IST

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में यूपीए गठबंधन की सरकार राज्य में भू-माफियाओं और उनके सहयोगी अधिकारियों, कर्मियों को सरकारी हिम्मत देने की अंतिम तैयारियों में जुटी है. भाजपा ने कहा कि सरकार का यह प्रयास अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने वाला कदम है. भाजपा के विरोध ने इस बिल के बहाने झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है.

kunal sharangi
कुणाल षाड़ंगी

जमशेदपुर: जल, जंगल और जमीन की रक्षा के वादों को लेकर राज्य के सत्ता पर काबिज हुई महागठबंधन की सरकार ने अब ऐसा नियम बनाने की तैयारी कर ली है जिससे जमीन से जुड़े हुए मामलों में जो भ्रष्टाचार है वह बढ़ेगा और जो भ्रष्टाचारी हैं उनके खिलाफ किसी भी न्यायालय में क्रिमिनल सिविल केस दर्ज नहीं हो पाएगा. इस विधेयक के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

कुणाल षाड़ंगी का बयान

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में यूपीए गठबंधन की सरकार राज्य में भू-माफियाओं और उनके सहयोगी अधिकारियों, कर्मियों को सरकारी हिम्मत देने की अंतिम तैयारियों में जुटी है. भाजपा ने कहा कि सरकार का यह प्रयास अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने वाला कदम है. भाजपा के विरोध ने इस बिल के बहाने झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है.


बता दें कि झारखंड लैंड म्यूटैशन एक्ट 2020 जिसका प्रारूप बिहार लैंड म्यूटेशन एक्ट 2011 से लिया गया है उसमें म्यूटेशन, जमाबंदी रद्द, किसानों की खाता पुस्तिका जैसे मामलों में अगर कोई पदाधिकारी गड़बड़ी करता है तो उसके ख़िलाफ़ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो पाएगी. बिहार सरकार ने जो प्रारूप बनाया है उसमें ये प्रावधान किए गए हैं कि ज़मीन संबंधी मामलों में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अंचल अधिकारी या अन्य पदाधिकारियों पर कार्रवाई हो पाएगी. लेकिन झारखंड में राज्य सरकार ने ऐसे तमाम पदाधिकारियों को बचाने के लिए कानून बनाया है. अब राज्य की जनता ऐसे पदाधिकारियों की मनमानी के सामने बेबस हो जाएगी क्योंकि किसी भी न्यायालय के पास ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार समाप्त हो जाएगा जो सीधे तौर पर राज्य की जनता के साथ धोखा है और उनके अधिकारों का हनन है.

ये भी पढ़ें-मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बोला BJP पर हमला, कहा- बाहरियों को सांसद-विधायक बनाकर चतरा को लुटवाया



प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार को हर बात पर दोष देने वाली महागठबंधन की सरकार यह स्पष्ट करे कि पिछली सरकार में ‘रेवेन्यू प्रोटेक्शन एक्ट’ के नाम पर लाए गए इसी एक्ट को कैबिनेट ने दो-दो बार रिजेक्ट किया था. चूंकि ये जनता के अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकता था, भाजपा ने सवाल किया कि किस मजबूरी में और किन लोगों के दबाव में महागठबंधन की सरकार ने ऐसे एक्ट को कैबिनेट से स्वीकृति दी है. माननीय मुख्यमंत्री को यह बात राज्य की जनता के सामने स्पष्ट करनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी ने सूबे के मुख्यमंत्री से यह मांग किया की अविलंब इस बिल को निरस्त करें और राज्य की जनता के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details