जमशेदपुर:पूजा पंडाल में प्रसाद खिलाने और वितरण को लेकर जिला के उपायुक्त सूरज कुमार और झारखंड बीजेपी के वरीय नेता अभय सिंह के साथ जमकर बहस हुई. हालांकि बाद में भोग वितरण पंडाल में रोकने का आश्वसान दिया गया जिसके बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी अनुसार, साकची के काशीडीह के मंदिर में भोग वितरण के साथ-साथ बिठाकर प्रसाद खिलाया जा रहा था. इसकी सूचना जैसे ही उपायुक्त सूरज कुमार तक पहुंची वे खुद वहां पर पहुंच गए. वहां उन्होंने लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा. डीसी अभी लोगों से बात कर समझा ही रहे थे कि भाजपा नेता अभय सिंह वहां पहुंच गए और डीसी का विरोध किया. अभय सिंह ने डीसी के इस तरह आने और भोग वितरण रोक देने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पूजा स्थल पर इस तरह आना और भोग वितरण को बाधित करना सही नहीं है. इसी बात को लेकर उपायुक्त और बीजेपी नेता अभय सिंह के बीच जमकर बहस हुई.