जमशेदपुर: झारखंड में विधानसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं, जमशेदपुर पूर्वी के साथ-साथ अब जमशेदपुर पश्चिम में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारा है. जिसके कारण चुनावी मैदान में त्रिकोणीय संघर्ष साफ नजर आ रहा है, ओवैसी की सभा के बाद जमशेदपुर पश्चिम से बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा है.
कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना
जमशेदपुर पश्चिम सीट से असरूद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी के चुनावी मैदान में आने से कांग्रेस और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है. असदुद्दीन ओवैसी की सभा के बाद वोट में बंटवारा हो सकता है. एक तरफ ओवैसी ने जहां कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधा तो वहीं बीजेपी के खिलाफ भी आग उगला है.