जमशेदपुर: भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की ओर से प्रायोजित तीन छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए सरकार के एससी/ एसटी/ ओबीसी/ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उक्त जानकारी उपायुक्त सूरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इन छात्रवृत्ति योजनाओ में प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट कम-मीन्स स्काॅलरशिप शामिल है. इन स्कॉलरशिप के लिए विभाग की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से आवेदन मांगे गए हैं.
अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020
आवेदन के इच्छुक छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल- scholarships.gov.in पर या मंत्रालय के पोर्टल,minorityaffairs.gov.in पर जाकर या नेशनल स्कॉलरशिप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है.
यह है योग्यता
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्रालय की ओर से प्रायोजित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट-कम-मीन्स स्काॅलरशिप के निर्धारित आवेदन के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए जरूरी है कि वे अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित हों. इनमें मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन शामिल है. साथ ही छात्र या छात्रा को भारत में स्थित किसी भी सरकारी या निजी विश्वविद्यालय या संस्थान या काॅलेज या स्कूल में पढ़ रहा होना चाहिए. छात्र या छात्रा का कोर्स न्युनतम एक वर्ष की अवधि का होना चाहिए और उसके पिछले वार्षिक या बोर्ड परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त होना चाहिए.