झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटा जू में शेर और बाघ ले रहे कूलर का मजा, खान पान में भी किया गया बदलाव

टाटा जू में पशु-पक्षी  इन दिनों तपती गर्मी से बेहाल है, यहां के जानवरों और पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर, चटाई और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा जानवरों को लू से बचाने के लिए दवाइयां भी दी जा रही हैं.

जानवरों को मिलेगी गर्मी से राहत

By

Published : Mar 28, 2019, 7:32 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड का मशहूर टाटा जू में पशु-पक्षी इन दिनों तपती गर्मी से बेहाल है, यहां के जानवरों और पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर, चटाई और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है.

जानवरों को मिलेगी गर्मी से राहत

गर्मियों के आते ही जमशेदपुर का पारा 48 डीग्री के पार पहुंच जाता है. इस गर्मी से इंसान ही नहीं जानवर भी बेहाल हो जाते हैं. यही वजह है कि टाटा जू में जानवरों को बचाने के लिए जू प्रबंधन कई तरह के उपाय कर रहा है. प्रबंधन के इन कोशिशों से जिससे यहां आने वाले सैलानी भी काफी खुश हैं.

तापमान ऐसे ही बढ़ता रहा तो जानवरों की जान को भी खतरा हो सकता है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जानवरों के खानपान में भी बदलाव किया गया है. इसके अलावा जानवरों को लू से बचाने के लिए दवाइयां भी दी जा रही हैं.

जू प्रबंधन ने पशु-पक्षियों को राहत देने के लिए उनके बाड़े के ऊपर छप्पर के साथ चटाई की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, ठंडी हवा के लिए कूलर भी लगाया गया है. इसके अलावा जानवरों के बाड़े में कूलर और एक्जास्ट फैन भी लगाए गए हैं ताकी शेर और बाग को ठंडी हवा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details